बोकारो(BOKARO) जिले के होसिर पश्चिमी पंचायत स्थित ढेंढे गांव की 55 वर्षीय महिला मंगरी देवी शुक्रवार की सुबह हाथी के हमले से गंभीर रूप से घायल हो गई है. इस संबंध में महिला के पति नागेश्वर यादव ने बताया कि वे शुक्रवार की सुबह लगभग आठ बजे जलावन के लिए लकड़ी लाने अपने पत्नी एवं पुत्र के साथ ललपनिया स्थित लुगू पहाड़ के जंगल में गए थे. तभी अचानक सामने से एक हाथी सभी को दौड़ाने लगा. हाथी को देखकर भागने के क्रम में उसकी पत्नी मंगरी देवी को हाथी ने अपने सूंड़ से पकड़कर पटक दिया,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.
विधायक ने मामले को लिया संज्ञान में
आनन फानन में परिजनों ने किसी तरह महिला को उठाकर घर ले आये. घर लाने के क्रम में परिजनों ने गांव के ही निजी प्रैक्टिशनर से महिला का प्राथमिक उपचार कराया. वहीं खबर लिखे जाने तक परिजन, महिला को गोमिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की तैयारी में लगे थे.मामला संज्ञान में आते ही गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो गोमिया स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ जितेंद्र कुमार से वार्ता कर महिला का उचित इलाज करने का आवश्यक निर्देश दिया है.

Recent Comments