लोहरदगा(LOHARDAGA ) - जिले के पेशरार प्रखंड क्षेत्र केकरांग के पहाड़ी क्षेत्रों में सुविधाओं की घोर कमी के साथ साथ ग्रामीण पीने के पानी के लिए भी दर दर भटक रहे हैं.रोजमर्रा के लिए पानी की उपयोगिता होती है और गर्मियों में इसकी उपयोगिता और बढ़ जाती है जहां पहाड़ी क्षेत्रों में हर कार्य के लिए ग्रामीणों को मशक्कत करनी पड़ती है. वहीं  पीने के पानी के लिए भी घर से दूर चूआ पर निर्भर होना पड़ रहा है.

पठारी और ड्राई ज़ोन समस्या बन कर आ रही है सामने: उपायुक्त 

पानी की उपयोगिता को देखते हुए  स्थानीय लोग चुआं के गंदे पानी पर हीं निर्भर है.जिला प्रशासन आंख बंद कर मौन है.हालांकि जिला के उपायुक्त ने पहाड़ी क्षेत्रों में पानी की समस्या होने की बात को मानते हुए  कहा  कि  इसके लिए पठारी और ड्राई ज़ोन समस्या बन कर सामने आ रही हैं.पीएचडी विभाग के द्वारा जल जीवन मिशन के तहत जल्द ही इन इलाकों में पानी की अच्छी व्यस्था की जाएगी.

 

रिपोर्ट :गौतम लेनिन (लोहरदगा )