जमशेदपुर(JAMSHEDPUR) - विक्षिप्त का इलाज करवाना जवान को महंगा पड़ा. पुलिस इलाज कराने के लिए विक्षिप्त को अस्पताल लाई थी, विक्षिप्त ने  पुलिस  जवान को ही  मार कर घायल कर दिया.अब पुलिस जवान की ही इलाज कराई जा रही है. जवान ने कहा  विक्षप्त का सिर फटा था, वह मेरा ही मार सिर फोड़ दिया है. जहां विक्षप्त को बांध कर थाना के हवाले किया गया.जमशेदपुर MGM अस्प्ताल में अफरातफरी का माहौल उस व्यक्त  बन गया, जब कोई थाना गाड़ी एक विक्षिप्त व्यक्ति को सड़क पर सिर फटा खून बहता देख उसे MGM अस्प्ताल ला कर छोड़ दिया.

एम्बुलेंस को भी पत्थर से मार कर शिक्षा को किया क्षतिग्रस्त 

उस विक्षिप्त का अस्पताल  के जवानों ने ही  इलाज करवाने कि सोची, फिर क्या था वह विक्षिप्त ने  उस जवान का पत्थर उठा सिर फोड़ दिया.उस पत्थर से एम्बुलेंस का शीशा को भी नुकसान पहुंचा दिया. उस वक्त  अस्प्ताल में अफरातफरी मच गई. जवानों ने उसे पट्टी बांध कर उसके  हाथ बांधकर साकची  थाना के हवाले कर दिया .जहां घायल जवान के अनुसार माने तो उन्होंने कहा कि समझ में नहीं आने के कारण विक्षिप्त का इलाज करवाना महंगा पड़ गया. उसने पत्थर से मारकर मेरा ही सिर फोड़ डाला. 

रिपोर्ट:रंजीत ओझा (जमशेदपुर )