सरायकेला(SARAKELA ) - जिला के आदित्यपुर में बीती शाम आए आंधी-तूफान में एक ओर जहां सैकड़ों पेड़- पौधे और वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं, वहीं दूसरी ओर आरआईटी थाना अंतर्गत राहड़गोड़ा में एक 22 वर्षीय विवाहिता की पेड़ की डाली से दबने से मौत हो गई है.घटना उस वक्त की है, जब नेहा महतो नामक,विवाहिता बिष्टुपुर से शॉपिंग कर राहड़गोड़ा माता-पिता के पास लौट रही थी, अचानक आये तेज आंधी-तूफान की वजह से नेहा एक पेड़ के नीचे छिप गयी, मगर उसे क्या पता जिस पेड़ के नीचे वह शरण लेने रुकी वही पेड़ उसकी मौत का कारण बन जाएगा.
जिस पेड़ के नीचे बारिश से बचने के लिए गई उसी पेड़ ने लिया जान
तेज आंधी के कारण पेड़ की एक डाली टूटी और सीधे नेहा के ऊपर जा गिरी.जिससे नेहा के दबने से मौके पर ही मौत हो गई.नेहा की शादी दो साल पूर्व राउरकेला में हुई थी, उसका मूल मायका राजनगर के जामबनी में है. माता- पिता राहड़गोड़ा में रहते हैं.नेहा भी वहीं रह रही थी.घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है.वहीं मामले की जानकारी परिजनों ने आरआईटी थाने को दी.वहीं बाद में परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने संबंधी अर्जी देकर शव को दाह संस्कार के लिए ले गए.
रिपोर्ट:रंजीत ओझा (जमशेदपुर )

Recent Comments