रांची(RANCHI) - झारखंड मुक्ति विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक सीएम आवास में राज्यसभा चुनाव को लेकर हो रही है.राज्यसभा चुनाव में पार्टी की ओर से उम्मीदवारी को लेकर चर्चा की जा रही है. पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के नाम पर एकमत राय बनाने को लेकर यह बैठक हो रही है. बैठक में पार्टी उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगने कि कयास अधिक तेज हो गई है. जानकारी के अनुसार सोरेन परिवार से ही राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार दिये जायेंगे. पार्टी सुप्रीमो सह केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे. पार्टी के तमाम जिला अध्यक्ष और जिला सचिव को भी विधायक दल की बैठक में बुलाया गया है. वैसे भी राज्यसभा चुनाव को लेकर नामांकन भरने की अंतिम तारीख 31 मई है.
राज्यसभा चुनाव को लेकर 28 वोटों की जरूरत है
10 जून को राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान होने वाला है.झामुमो के अंदरखाने की यह बात चल रही है कि पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को फर्स्ट रेफरेंस वाले वोट से ही जीत मिल जाये.पार्टी के झारखंड विधानसभा में 30 सदस्य हैं,जबकि सहयोगी दलों को मिला कर कुल स्ट्रेनथ 42 से ऊपर है.राज्यसभा चुनाव को लेकर 28 वोटों की जरूरत है,जो पार्टी के ही विधायकों से पूरी हो सकती है. इन सब मुद्दें को लेकर अहम बैठक हो रही है. इसमें राज्यसभा चुनाव के वोट को लेकर भी विधायकों को जानकारी दी जायेगी. इतना ही नहीं आज की बैठक के बाद अधिकृत उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी जायेगी. बैठक को लेकर मंत्रिमंडल में पार्टी के सहयोगी मंत्रियों, जिलाध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है.
रिपोर्ट:समीर हुसैन (रांची )

Recent Comments