चक्रधरपुर(CHAKRADHARPUR) - पोडाहाट स्टेडियम में क्रिकेट मैच के दौरान दो खिलाड़ी आपस में टकराने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.घटना के बाद दोनों खिलाड़ियों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया,जहां प्राथमिक उपचार चल रहा है,इसमें एक खिलाड़ी की स्थिति नाजुक बनी हुई है. जानकारी के अनुसार शनिवार को दांती बेगुना के युवक क्रिकेट मैच खेल रहे थे,इस दौरान एक कैच पकड़ने के लिए दांती बेगुना गांव निवासी 20 वर्षीय राजीव प्रधान और गांव के ही 29 वर्षीय रुपेश प्रधान आपस में टकराए गया.जिससे दोनों खिलाड़ी बेहोश होकर मैदान में गिर पड़े.बाद में दोनों युवकों का प्राथमिक उपचार चल रहा है.इसमें राजीव प्रधान को छाती में अंदरूनी चोटें आई हैं,जिससे उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
रिपोर्ट :राजेश्वर पांडेय (चक्रधरपुर)

Recent Comments