सरायकेला(SARAIKELA) - जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में हाथियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार घरों व जान माल की हाथियों द्वारा क्षति पहुंचाई जा रही है.झुंड से बिछड़े एक हाथी ने डुमरा गांव में शुक्रवार की देर रात को हाथी के घर तोड़ने से मलबा गिरकर घर में अपने पिता के साथ सोई हुई 9 बर्षीय रीता सिंह मुण्डा की अस्पताल में मौत हो गई व पिता कृष्णा सिंह मुण्डा गंभीर रूप से घायल हो गया.
दिवार की मिट्टी में दबने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए
बच्ची तीसरे वर्ग की छात्रा है.घटना के बाद परिजनों ने बाप बेटी को मिलन चौक स्थित माधुरी नर्सिंग होम में भर्ती कराया,जहां रीता सिंह मुण्डा की मौत हो गई व कृष्णा सिंह मुण्डा का इलाज किया जा रहा है.रात को ही सूचना पर पहुंचे वन विभाग के पदाधिकारियों ने पित कृष्णा सिंह मुण्डा को 50 हजार रुपए मुआवजा का भुगतान किया व ईचागढ़ पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला अस्पताल भेज दिया.बताया जा रहा है कि बच्ची अपने पिता के साथ पलंग पर सोई थी कि अचानक हाथी उस दीवार को धंसा दिया, दीवार पलंग पर ही गिरा जिससे दीवार की मिट्टी में दबने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
वन विभाग द्वारा 50 हजार रुपए नगद मुआवजा दिया गया
हाथी ने डुमरा गांव के कृष्णा सिंह मुण्डा,सुकराम सिंह मुण्डा,बिजय सिंह मुण्डा, सितु गांव के कैलाश दास, बुधु दास सहित कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया.वहीं मुखिया सह जिप सदस्य प्रतिनिधि नयन सिंह मुण्डा ने बताया कि वन विभाग द्वारा 50 हजार रुपए नगद मुआवजा दिया गया है.बाकी कागजी कार्रवाई के बाद वन विभाग द्वारा पुरा मुआवजा दिया जाएगा. हाथी रात होते ही घरों को निशाना बना रहा है.हाथी के द्वारा बच्चे की मौत हो गई. उन्होंने वन विभाग से अविलंब क्षेत्र से हाथियों को भगाने का मांग किया है.

Recent Comments