झारखंड(JHARKHAND) के अलग-अलग हिस्सों में मौसम भिन्न रह सकते हैं . राज्य के कुछ हिस्सों में आसमान में बादल छाये रहेंगे, हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं राज्य के कुछ हिस्सों में धूप निकल सकती है. जिसके कारण दिन में उमस भरी गर्मी का अहसास हो सकता है .वातावरण में आद्रता का स्तर 93 प्रतिशत है.
रांची में दर्ज की गई सबसे ज्यादा बारिश
झारखंड में पिछले दो दिनों में मानसून का असर कमजोर हुआ है. इस दौरान राज्य में सबसे ज्यादा बारिश रांची में दर्ज कि गई हैं.रांची में 24 घंटों में 44मिमी बारिश रिकार्ड किया गया. शनिवार को रांची में मौसम सामान्य बने रहने की संभावना थी,लेकिन दोपहर होते ही राजधानी रांची में जमकर बारिश हुई. जिससे कई इलाकों में सड़क पर भारी जल जमाव हो गया. ऐसे में राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. वहीं राज्य में अधिकतम तापमान दुमका में 36.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान राजधानी रांची में 22.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है.
झारखंड में मानसून पूरी तरह से हुआ सक्रिय
इन जिलों में है आज हल्की बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, मेदिनीनगर, पलामू, गढवा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह में मध्यम दर्जे के बारिश की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का चक्रवर्ती क्षेत्र का निर्माण हो रहा है. जिसका प्रसार दक्षिण पूर्व बांगलादेश से लेकर पश्चिम बंगाल तक है. ऐसे में इसका असर झारखंड के कुछ इलाकों में अगले दो से तीन दिनों में दिख सकता है.
Recent Comments