जमशेदपुर ( JAMSHEDPUR)- विधानसभा घेराव कार्यक्रम के तहत भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर बर्बर तरीके से हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि पुलिस शांतिपूर्ण प्रदर्शन के खिलाफ लाठी चलाकर लोकतंत्र की हत्या कर रही है. तुष्टिकरण की राजनीति से धर्मांध बनी सूबे की गठबंधन सरकार जनाक्रोश और सशक्त भाजपा के आक्रामक तेवर से घबरा गई है. अपने गलत मंसूबों की पूर्ति के लिए यूपीए गठबंधन सरकार उनके खिलाफ उठने वाली आवाज को कुचलना चाहती है. कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि राज्य को अशांत करने और अपनी विफलताओं को छिपाने की रणनीति के तहत ही हेमंत सरकार ने नमाज़ रूम पॉलिटिक्स को हथियार बनाया. कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश, पूर्व सीएम द्वय रघुवर दास व बाबुलाल मरांडी सहित कई सांसद व विधायक एवं सैकडों भाजपा कार्यकर्ताओं पर बदले की भावना से तुष्टिकरण से प्रेरित होकर लाठीचार्ज को अंजाम दिया गया. कहा कि संघर्ष जितना कठिन होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी.
अभियक्ति की स्वतंत्रता पर कुठाराघात
भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी और भाजपा नेता दिनेश कुमार ने भी राज्य सरकार द्वारा रांची में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर किये गए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की है।उन्होनें कहा कि सरकार का यह कदम अभियक्ति की स्वतंत्रता पर कुठाराघात है. उन्होनें कहा कि झारखंड सरकार हर मोर्चे पर विफल है चाहे वो रोजगार,विकास,विधि व्यवस्था,स्वास्थ्य का मामला हो अथवा महिला सुरक्षा का।आम जनता सरकार की अकर्मण्यता से आज़िज़ आ चुकी है.
रिपोर्ट : अन्नी अमृता,जमशेदपुर
Recent Comments