जुबिली पार्क की बंद सड़क के मुददे पर अब राजनीतिक चुप्पी टूटने लगी है.
सबसे पहले विधायक सरयू राय ने आवाज़ उठाई थई जिसके बाद सभी राजनीतिक दल चुप थे. फिर भाजपा के वरिष्ठ नेता अभय सिंह ने मुद्दा उठाते हुए उपायुक्त को पत्र लिखकर सूचना एव अधिकार कानून के तहत जुबिली पार्क के संबंध में जानकारी मांगी. हालांकि उसके बाद पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की खामोशी औऱ पूर्व सीएम रघुवर दास का इस मुद्दे पर जुबिली पार्क की सड़क बंद करने पर समर्थन देना लोगों को बुरा लगा औऱ दो दिन पूर्व नागरिकों के एक संगठन नागरिक सुविधा मंच ने सड़क नहीं खोले जाने पर धारा 353 के तहत केस करने की चेतावनी दे डाली. अब झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सह पूर्व सांसद डॉ. अजय कुमार इस मुद्दे पर मुखर हो गए हैं.
उन्होंने कल सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर जुबिली पार्क की बंद सड़क खुलवाने की मांग की है.
वहीं आज से उन्होंने एक नारे की शुरूआत की है जो है---चलो जुबिली पार्क.उन्होंने मीडिया को पत्र लिखकर कहा है कि वे कल सुबह 6.30 बजे जुबिली पार्क जाकर मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों से मिलेंगे और इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे.वे पूरी कोशिश करेंगे कि लोगों की भावनाओं और सुविधा के अनुरूप सड़क की पूर्व स्थिति बहाल हो.विदित हो कि कोरोना काल में पिछले डेढ़ साल से जुबिली पार्क के भीतर से होकर जानेवाली सार्वजनिक सड़क बंद कर दी गई है. पार्कों को खोलने के राज्य सरकार के आदेश के काफी समय बाद जुबिली पार्क को खोला गया लेकिन उससे होकर जानेवाली सार्वजनिक सड़क नहीं खोली गई औऱ मेन गेट बंद ही रखा गया है जिससे सर्किट हाउस एरिया औऱ सोनारी-आस पास की घनी आबादी को साकची जाने में पसीने छूट जा रहे हैं.
डॉ अजय कुमार का मीडिया के नाम पत्र
---------------------------------------------------
सेवा में
श्रीमान् संपादक महोदय,
सभी दैनिक अखबार एवं इलेक्ट्रॉनिक मिडिया
चलो जुबली पार्क- खोलो जुबली पार्क- डॉ अजय कुमार
कांग्रेस कार्यसमिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य और जमशेदपुर के पूर्व सांसद,आईपीएस डॉ अजय कुमार ने जमशेदपुर के लोगों के लिए एक नारा दिया है चलो जुबली पार्क- खोलो जुबली पार्क' है। डॉ अजय कुमार ने कहा कि वह कल सुबह साढ़े छह( 6:30A.M) बजे जुबली पार्क में मॉर्निंग वॉक के लिए आने वाले सभी लोगों से मिलेंगे और उनसे इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे.
ज्ञात हो की डॉ अजय जुबली पार्क को फिर से खोलने के लिए टाटा स्टील यूटीलिटीज इंफ्रास्ट्रक्चर एंड सर्विसेज लिमिटेड (TSUIS) से अनुरोध करते रहे हैं और कल उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध भी किया था। डॉ अजय कहते हैं कि जुबली पार्क शहर का दिल रहा है और जमशेदपुर के लोग इससे काफी जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि वह इस खूबसूरत बगीचे को जमशेदपुर के लोगों के लिए खोलने की पूरी कोशिश करेंगे।
भवदीय
डॉ अजय कुमार,
पूर्व सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, झारखण्ड कांग्रेस कमेटीl
स्थायी आमंत्रित सदस्य (कांग्रेस कार्यसमिति)
Recent Comments