देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र के बसुआडीह मोड़ के समीप से छड़ लदे एक ट्रक को लूटने का मामला सामने आया है।जसीडीह पुलिस ने लुटे हुए ट्रक को भागलपुर से लावारिस हालत में बरामद किया है।सूत्रों के अनुसार स्कोर्पियो में सवार 5 अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। ट्रक बुधवार की रात गिरिडीह स्थित मोंगिया स्टील प्लांट से लगभग 25 टन छड़ लेकर भागलपुर जा रहा था। इस दौरान देवघर के बसुआडीह मोड़ के समीप सफेद रंग की स्कार्पियो में सवार 5 अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर ट्रक रुकवाया। ट्रक रूकने के बाद चालक और खलासी को बंधक बना लिया फिर 4 की संख्या में अपराधी ट्रक में सवार हो गए।सूत्रों के अनुसार ट्रक चालक व उपचालक को बांका के समीप जंगल में उतार कर नकदी और मोबाइल लेकर फरार हो गया। लूट की इस वारदात की जानकारी ट्रक मालिक ने जसीडीह पुलिस को दी। जिसके बाद ट्रक को भागलपुर के समीप बायपास सड़क से बरामद कर जसीडीह थाना लाया गया।बरामद ट्रक से छड़ गायब था।गौर करने वाली बात है कि ट्रक के चालक और खलासी का मोबाइल गिरिडीह से नॉट रिचेबल बता रहा था।फिलहाल पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुटी है।
Recent Comments