रांची (RANCHI )मानसून का दस्तक झारखण्ड में 15 जून को हो गयी थी.तीन महीने जमकर इस बार झारखण्ड में बरसात हुआ है.इन दिनों देश के हर अलग अलग क्षेत्रों में मानसून की सक्रियता बढ़ी हुई है. इसी कड़ी में मानसून ने झारखंड में भी अपना रुख बदला है. मौसम विभाग के अनुसार झारखण्ड में 11 सितम्बर को अलग अलग क्षेत्रों में गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बरसात होने की संभावना जताई गयी है.राज्य के सभी क्षेत्रों में अगले 4 ,5 दिनों में तापमान में कोई बड़े बदलाव की कोई संभावना नहीं है.12 सितम्बर को राज्य में कई स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई गयी है.मौसम विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार13 सितम्बर को राज्य के सभी क्षेत्रों में हलके से माध्यम दर्जे की बारिश होगी.मौसम विभाग के द्वारा जारी चेतावनी में 11 और 12 सितम्बर को राज्य में कहीं कहीं पर हल्के से मध्यम दर्जे की गर्जन के साथ साथ वज्रपात की संभावना जताई गयी है.मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 13 सितम्बर को दक्षिणी भाग पूर्वी सिंहभूम ,पश्चिमी सिंहभूम,सिमडेगा,सरायकेला खरसावां में कहीं कहीं पर भारी बारिश की संभावना जताई गयी है.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments