पेड़ पर विचरण करते दिखा अजगर, ग्रामीणों ने वन विभाग को रेस्क्यू करने से रोका।

दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के रांगा गांव के आदिवासी टोला के समीप जंगल में आज रविवार को एक पेड़ पर अजगर सांप को विचरण करता हुआ देखा गया। अजगर देखने ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। किसी ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही  शिकारीपाडा के वनपाल तरुण मंडल के नेतृत्व में वन विभाग की टीम अजगर साँप को रेस्क्यू के लिए स्थल पर पहुंची और अजगर सांप को पकड़ना चाहा। लेकिन ग्रामीणों ने वन विभाग को ऐसा करने से रोक दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में भी कई बार इस अजगर सांप को यहां देखा है और उससे किसी को कोई हानि आज तक नहीं हुई । ग्रामीणों ने अपनी आस्था का वास्ता देकर अजगर सांप को यूं ही खुला छोड़ दिया हालांकि पूरा दिन अजगर सांप पेड़ों पर विचरण करता हुआ देखा गया। ग्रामीणों के विरोध के बाद वन विभाग की टीम लौट गई। लेकिन यह घटना चर्चा का विषय बन गया है।