जिला प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद अवैध बालू उत्खनन पर रोक नहीं लग पा रहा है
बालू माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं की प्रतिदिन व्यापक पैमाने पर बालू का उत्खनन कर ट्रक के जरिए झारखंड से बाहर भेजा जा रहा है। खनन पदाधिकारी और स्थानीय संबंधित थाना की पुलिस द्वारा बीच-बीच में छापेमारी अभियान चलाकर बालू लदे ट्रक और ट्रैक्टर को जप्त तो किया जा रहा है लेकिन पूर्णतः इसके अवैध कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।देवघर में बालू घाट की नीलामी नहीं हुई है लेकिन बालू माफियाओं द्वारा नियम और कानून की धज्जियां उड़ाते हुए धड़ल्ले से बालू का उठाव विभिन्न घाटों से किया जा रहा है। मंगलवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार ने जसीडीह पुलिस के सहयोग से छापेमारी की।जसीडीह थाना के राजाडीह मोड़ के समीप बालू लदे दो ट्रक को जप्त किया गया। विभाग को सूचना मिली थी कि अजय नदी के खिरौंधा घाट से बालू का अवैध उत्खनन कर वहां डंप किया जा रहा है।बालू माफियाओं द्वारा बालू को ट्रक में लोड कर बिहार भेजा जा रहा है। इसी गुप्त सूचना के आधार पर खनन पदाधिकारी ने दो ट्रक को पकड़ कर जसीडीह थाने के हवाले करते हुए मामला दर्ज कराया गया है।
Recent Comments