रामगढ़(RAMGARH)- जिले के रजरप्पा थाना के अंतर्गत मुरुबन्दा में सुबह एक वैगनार कार और सवारी बस में जोरदार टक्कर होने की घटना सामने आई है. घटना के बाद दोनों ही वाहनों में भयंकर आग लग गई. जिसमें वैगनार कार में मौजूद 5 लोगों की जिंदा जलने कि आशंका जताई जा रही है. मौके पर मौजूद लोगों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सवारी बस के कई सवारियों की गंभीर रूप से घायल हुए है.
जानकारी के अनुसार बुधवार के प्रातः 8 बजे के लगभग धनबाद से रांची जा रही महाराजा बस और रामगढ़ से बोकारो की ओर जा रही एक मारुति वैगनार कार BR 01 BD 6318 के बीच रजरप्पा थाना क्षेत्र के लारी के निकट सीधी टक्कर हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो टक्कर के बाद तुरंत आग लग गई.
अब तक नहीं पाया जा सका है आग पर काबू
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंच रजरप्पा पुलिस ने लोगों को घटनास्थल से खदेड़ा. घटना की जानकारी देते हुए रजरप्पा पुलिस ने वैगनआर में फंसे 5 लोगों के जिंदा जलने की आशंका जताई. समाचार लिखे जाने तक इस भीषण आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
रिपोर्ट:जयंत कुमार,रामगढ़
Recent Comments