धनबाद (Dhanbad) जिले का कतरास-बाघमारा पूरी तरह से अशांत है. गोली- बंदूक के साथ -साथ शब्दों के तीखे बोल बोले जा रहे है, एक-दूसरे पर आरोप -प्रत्यारोप का दौर जारी है, दनादन प्रेस सम्मलेन कर विधायक ढुल्लू महतो और पूर्व मंत्री जलेश्वर एक दूसरे पर माफियाराज चलाने करने का आरोप लगा रहे है. अब तो दोनों के समर्थक भी मैदान में कूद गए है. ढुल्लू पूछ रहे है कि कतरास का माफिया कौन है ,दूसरी ओर जलेश्वर महतो भी यही जानना चाह रहे है कि कतरास में माफियागिरी का दहशत कौन फैला रहा और रंगदारी कौन वसूल रहा है. दरअसल , जलेश्वर अभी हाल ही में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बनायें गए है. प्रदेश में अभी झामुमो ,कांग्रेस व आरजेडी की गठबंधन की सरकार चल रही है. भाजपा की सरकार थी तो ढुल्लू महतो की खूब चलती थी. सीएम से उनका सीधा सम्बन्ध होने के कारण ,जो जी में आया किया . उस समय जलेश्वर और उनके समर्थक बैकफुट पर थे. सरकार बदलने के बाद ढुल्लू बैकफुट पर है और जलेश्वर महतो फ्रंट फुट पर खेल रहे है. भारी भरकम पुलिस बॉडीगार्डो के साथ चलने वाले ढुल्लू के गार्डो में कटौती कर दी गई है. वे सरकार के इस कदम को अपनी हत्या की साजिश बता रहे है . दूसरी ओर जलेश्वर समर्थक कह रहे है कि पावर जाने से विधायक का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. यह तो सच है कि ,दोनों के बीच 'पावर ' की लड़ाई चल रही है. कोयला क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर दोनों के बीच चल रहे शीतयुद्ध कहीं हिंसक रूप ना लें इसके लिए धनबाद पुलिस को अलर्ट रहना होगा. वैसे भी बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने 15 सितंबर से 500 से अधिक गांव शहरों में राज्य सरकार के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन करने का एलान किया है. इधर जलेश्वर भी ढुल्लू को उसी की भाषा मे जबाबी देने के लिए दो दो हाथ करने को तैयार.
Recent Comments