धनबाद (Dhanbad) सीएम हेमंत सोरेन के टिप्पणी पर झारखण्ड में सियासी बवाल मचा हुआ है. भाजपा विधायक राज सिन्हा ने अपने आवासीय कार्यालय में प्रेसवार्ता कर भाषा सम्बन्धी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की टिप्पणी पर कड़ा एतराज जताया है. मुख्यमंत्री से ही सवाल किया है कि अगर भोजपुरी बलात्कारियो की भाषा है, तो क्या उर्दू बोलने वाले आंदोलनकारी कहे जाएंगे.विधायक राज सिन्हा ने आरोप लगाया कि जिस तरह राज्य से झारखंड राज्य कर्मचारी सेवा आयोग की तृतीय श्रेणी की परीक्षा से हिंदी भाषा को हटाकर उर्दू को शामिल किया गया है. विधायक राज सिन्हा ने कहा कि भोजपुरी मैथिली व मगही भाषा का जिस तरह अपमान किया गया है.उसे कोई भी बर्दाश्त नहीं कर सकता.विधायक का आरोप है कि हेमंत सरकार में आदिवासी महिलाओ के साथ सर्वाधिक दुष्कर्म की घटनाएं हुई है.
सत्ता पक्ष भी कर रहे निंदा
विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष के नेता भी सीएम के बयान का विरोध कर रहे हैं. राजद नेता और भोजपुरी एकता विकास मंच के संयोजक कैलाश यादव ने भोजपुरी भाषी व भोजपुरिया समग्र समाज के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए माफी मांगने का मांग किया है. श्री यादव ने कहा कि CM हेमन्त सोरेन के द्वारा राज्य के ढाई करोड़ भोजपुरी,मगही, अंगिका,मैथिली,हिंदी बोलने वाले बहुसंख्य समाज के प्रति एक घृणा का भाव पेश किया है .
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, धनबाद
Recent Comments