सरायेकला थाना के पांपडा गावं में डायन का आरोप लगाकर जलही देवी नामक 65 वर्षीय विधवा की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी गयी
घटना गुरुवार शाम साढे़ छह बजे के आसपास की है ।घटना की सूचना मिलने पर सरायकेला पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया है। जहांं शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम होगा । घटना के संबंध मेंं थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया पांपड़ा गावं के गोपाल गोडसरा नामक व्यक्ति का गावं के वृद्वा जलही देवी के साथ पिछले 10 वर्षो से जमीन जायदाद का विवाद चल रहा था। साथ ही गोपाल गोडसरा पूर्व में जलही देवी पर डायन के रुप में अपने बच्चों को बीमार करने का आरोप लगा चुका है। इस बीच गुरुवार शाम को मृतक खेत से काम कर घर लौट रही थी तभी घात लगाए बैठे गोपाल गोडसरा ने ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से उस पर प्रहार कर दी। जिससे वह जमीन पर गिर पड़ी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई । मृतक के साथ कुछ महिलाएं और थे जो घटना के बाद डर से भाग गए हैं। इधर घटना के बाद ग्रामीण सहमे हुए हैं तथा गांव के युवा अधिकतर युवक अपने मोबाइल बंद कर दी है । घटना के बाद से आरोपी गोपाल गोडसरा फरार है।
इस घटना के बारे में डायन प्रताड़ना के खिलाफ काम करने वाली व पदमश्री के लिए नामित छूटनी महतो ने कहा है कि
"21वीं सदी में भी डायन प्रताड़ना को लेकर हत्या हो रही है, जो अत्यंत ही शर्मनाक है।लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार द्वारा जागरूकता अभियान चलाई जा रही है, परंतु अब भी ऐसे लोग हैं जो रूढ़िवादी और अंधविश्वास जैसे परंपराओं में विश्वास रखते हैं। डायन के नाम पर महिलाओं का प्रताड़ना एवं महिलाओं की हत्या करने वालों को सख्त से सख्त सजा मिलना चाहिए, ताकि आने वाले समय में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो।"
फ़ोटो : तहलका
Recent Comments