देवघर(DEOGHAR )  राज्य सरकार के निर्देश के बाद बाबा बैद्यनाथ मंदिर का पट आम श्रद्धालुओं के लिए सुबह 06:00 बजे से 04:00 बजे तक के लिए खोला गया है.लोगों की सुविधा हेतु (E-PASS) ई-पास की सुविधा भी शुरू की गई है.देवतुल्य श्रद्धालु http://jharkhanddarshan.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन इंट्री पास प्राप्त कर ही बाबा मंदिर में प्रवेश कर पूजा-अर्चना कर सकते हैं.इसके लिए आवश्यक है कि अधिक से अधिक लोगों को ऑनलाइन इंट्री पास से मंदिर में प्रवेश के संबंध में जागरूक किया जाए.जानकारी के अभाव में किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े.  यह जानकारी डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने दी है. 

1 घंटे में 100 लोगों को मिलेगा प्रवेश

कोविड नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए प्रति घंटे 100 श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति होगी.उपायुक्त ने बाबा मंदिर में ऑनलाइन निबंधन ई-पास को लेकर मंदिर से जुड़े पुरोहित व पंडा समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा है.18.09.2021(शनिवार) से बाबा मंदिर में ई-पास के माध्यम से आम श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति मिलेगी.पुरोहित/पंडा समाज के सभी लोग अपने माध्यम से अपने-अपने यजमानों  को ऑनलाइन इंट्री पास के बारे में जानकारी दें एवं उन्हें ई-पास लेकर ही मंदिर में आने के लिए प्रेरित करें.सभी को सूचित कर दें  कि बिना ई-पास के लोगों को मंदिर में दर्शन करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है.

रिपोर्ट : ऋतुराज  सिन्हा (देवघर )