धनबाद (Dhanbad) झरिया में पाइप फटने के कारण बून्द बून्द पानी का संकट शुरू हो गया है. झमाडा में अभी एमडी की कुर्सी खाली है.हालांकि The Newspost ने तीन दिन पहले ही यह आशंका जाहिर की थी.भगवान न करे कोई तकनीकी अड़चन आ जाए, इसे ठीक करने में फंड जुगाड़ करने में भी समस्या हो जाएगी.यहाँ के अधिकारियों के पास वितीय अधिकार नहीं है.झरिया में पानी की पाइप फट गई है,मरम्मत का काम चल रहा है. कब तक लोगों को पानी मिलेगा ,यह कहना कठिन है. झरिया चार नम्बर स्थित पंजाबी कुएं के लोग पानी संकट के खिलाफ सड़क पर आ गए है. वे अर्द्धनग्न अवस्था में प्रदर्शन कर रहे है.
लाखों की आबादी झेल रही है,पानी की समस्या
जनप्रतिनिधि स्थानीय के निशाने पर हैं.झरिया मे जामाडोबा जल संयंत्र से पिछले कई दिनों से जलापूर्ति नहीं होने से लाखों की आबादी के सामने पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है.इलाके में पानी के लिए हहाकार मचा हुआ है.विश्वकर्मा पूजा और करमा पूजा मे भी जलापूर्ति बंद रहने से झरिया के लोग परेशान रहे.जामाडोबा जल संयंत्र में आई तकनीकी खराबी और पाइप फटने की वजह से जलापूर्ति बंद है.पानी नहीं मिलने से लोगों का धैर्य जवाब देने लगा है.क्षेत्र के लोग कुआं व तालाबों के तरफ रुख कर रहे हैं. विरोध कर रहे स्थानीय गौतम मंडल का कहना है.पेयजलापूर्ति ना होने से कुएं का काई व कादा वाला गंदा पानी पीने को मजबूर है.वहीँ स्थानीय ऋषि खन्ना ने कहा कि विधायक,सांसद या कोई नेता आज हमारी समस्या को देखने वाले नहीं हैं. परेशानियों से मजबूर होकर उन्हें प्रदर्शन करना पड़ रहा है.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार,(धनबाद)
Recent Comments