लातेहार ( LATEHAR ) के बालूमाथ में तालाब में डूबने से सात बच्चियों की मौत हो गई है. यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब सभी बच्चियां करम डाल विसर्जन करने तालाब में गई थी. इसी दौरान सभी बच्चियां एक-एक कर पानी में डूबती चली गई. जानकारी के मुताबिक मृतकों में छह एक ही परिवार की है. और आपस में बहनें हैं. इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया है. घटना के बालूमाथ थाना क्षेत्र के बुकरू गांव के मननडीह टोला की है.
सबकी उम्र 10 से 20 साल के बीच
करम डाल विसर्जन करने के दौरान टोरी-बालूमाथ-शिवपुर रेलवे लाइन निर्माण के दौरान खोदे गए एक गहरे गड्ढे में फिसल कर जा गिरीं. ग्रामीणों द्वारा पानी से बाहर निकाले जाने तक 4 बच्चियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. जबकि शेष तीन को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतकों में अकलू गंझू की तीन और उसके भाई चरकू गंझू की दो बेटियां शामिल हैं. इसके अलावा गांव की दो अन्य बच्चियों इस हादसे में अपनी जान गांव चुकी है. मृत युवतियों की उम्र 10 वर्ष से लेकर 20 वर्ष के बीच है. इधर बालूमाथ पुलिस शवों को अपने कब्जे में कर बालूमाथ लेकर पहुची है. घटना को लेकर लातेहार डीसी जांच के आदेश भी दे दिए है
मृतकों का नाम
1. रेखा कुमारी, 18 वर्ष
2. लक्ष्मी कुमारी, 8 वर्ष
3. रीना कुमारी, 11 वर्ष (तीनों के पिता अकलू गंझू है)
4. मीना कुमारी, 8 वर्ष, पिता लालदेव गंझू
5. पिंकी कुमारी, 15 वर्ष, पिता जगन गंझू
6. सुषमा कुमारी, 7 वर्ष, पिता चरण गंझू
7. सुनीता कुमारी, 17 वर्ष, पिता स्वर्गीय बिफा गंझू
Recent Comments