दुमका (DUMKA) झारखंड सरकार के आदेश के बाद जिला प्रशासन दुमका ने आज से सुबह 6 बजे से दोपहर 4 बजे तक बाबा बासुकीनाथ मंदिर को आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है.जिला प्रशासन के अनुसार श्रद्धालु http://jharkhanddarshan.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करके बाबा का दर्शन कर सकेंगे.

ई-पास के माध्यम से 1 घंटे में अधिकतम 100 श्रद्धालुओं को कराया जा रहा है प्रवेश 

श्रद्धालुओं को कम से कम एक टीका लेना अनिवार्य रखा गया है.साथ ही ई- पास के माध्यम से 1 घंटे में अधिकतम 100 श्रद्धालुओं को प्रवेश कराया जा रहा है. 18 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति को मंदिर में प्रवेश  को वर्जित रखा गया है.श्रद्धालु अरघा के माध्यम से महादेव का जलाभिषेक कर रहे हैं. सामाजिक दूरी बनाना अनिवार्य रखा गया है. बिना मास्क के प्रवेश पर पाबंदी है जारी है.

रिपोर्ट :सुतिब्रो गोस्वामी,जरमुंडी (दुमका )