पलामू (PALAMU) : पलामू से चुराई गई हथिनी को पुलिस ने बिहार के छपरा जिले के अमनौर से बरामद कर लिया है. हथिनी को अमनौर के पहाड़पुर निवासी गोरख सिंह को 27 लाख रुपये में बेचा गया था. इसके असली मालिक, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर निवासी नरेंद्र कुमार शुक्ला ने 12 सितंबर को पलामू सदर थाने में हथिनी की चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. हथिनी में लगाई गई एक चिप से सुराग मिले और वह एक घर के बरामदे में बंधी हुई मिली. यह मामला 11 अगस्त को शुरू हुआ, जब नरेंद्र कुमार शुक्ला जोरकट इलाके में अपने महावत और हथिनी से मिले.
हालांकि, जब वे 13 अगस्त को लौटे, तो महावत और हथिनी गायब थे. काफी खोजबीन के बाद, उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई और इसके बावजूद, शुक्ला ने हथिनी की तलाश जारी रखी. उन्होंने उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार और छपरा में नेपाल सीमा तक तलाश की. आखिरकार, हथिनी मिलने पर उन्होंने पलामू पुलिस को सूचना दी. पलामू पुलिस की एक टीम तुरंत छपरा पहुंची. स्थानीय पुलिस थाने और वन विभाग के सहयोग से हथिनी को बरामद कर लिया गया. जांच में पता चला कि महावत ने मालिक के परिचितों से गुप्त रूप से हथिनी का सौदा तय कर लिया था. थाना प्रभारी लालजी ने बताया कि हथिनी "जयमती" को औपचारिक रूप से ज़ब्त कर लिया गया है और उसे गोरख सिंह उर्फ अभिमन्यु को कस्टडी बॉन्ड पर सौंप दिया गया है. आगे की जांच जारी है.

Recent Comments