रांची (RANCHI) : शराब प्रेमियों को बड़ा झटका लगने वाला है क्योंकि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और दशहरा के मौके पर रांची में शराब की सभी दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहेंगी. जिला प्रशासन ने इस दिन को ‘ड्राई डे’ घोषित करते हुए सख्ती से आदेश जारी किया है.
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब शराब दुकानों को बंद किया जाएगा, बल्कि 2 अक्टूबर को खुदरा शराब की दुकानों से लेकर बार, रेस्तरां, क्लब, माइक्रो ब्रिवरी और झारखंड राज्य बेवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा संचालित सभी देशी व विदेशी शराब की दुकानें और कैंटीन बंद रहती है. ऐसे में प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि ड्राई डे के दौरान शराब की बिक्री या परिवहन (transport) पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.
साथ ही इसके अलावा जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि कोई भी दुकानदार, बार, रेस्तरां या क्लब इस आदेश का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है और शराब बेचते हुए पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह कदम पर्व-त्योहारों पर शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है.

Recent Comments