चाईबासा (CHAIBASA) : झारखंड के चाईबासा जिले में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान कोबरा बटालियन का एक जवान ड्यूटी के दौरान सांप के काटने से शहीद हो गया. जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार देर रात करीब एक बजे छोटानागरा थाना क्षेत्र के नूरधा जंगल में हुई. यहां तैनात 209 कोबरा बटालियन के कांस्टेबल संदीप कुमार को जहरीले सांप ने डंस लिया, जिसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.
सुरक्षा बलों के लिए सारंडा का जंगल हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है. यहां सिर्फ नक्सलियों का खतरा ही नहीं, बल्कि प्राकृतिक विपदाएँ और जहरीले जीव-जंतु भी गंभीर जोखिम बने रहते हैं. सांप, बिच्छु और मच्छरों के हमले से पहले भी कई जवान अपनी जान गंवा चुके हैं.
गौरतलब है कि इसी साल 5 मई को सारंडा क्षेत्र में वज्रपात की चपेट में आने से सीआरपीएफ की 26वीं बटालियन के सेकंड-इन-कमांड प्रबो सिंह की जान चली गई थी, जबकि तीन अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे. यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि सारंडा जंगल में नक्सल विरोधी अभियान चलाना केवल नक्सलियों से टकराना ही नहीं, बल्कि प्रकृति की विकट चुनौतियों से भी जूझना है.
 
                             
                         
                        
 
                .jpg) 
                 
                 
                .jpg) 
                .jpg) 
                 
                 
                 
                .jpg) 
                 
                 
                 
                 
                 
                .jpg) 
                 
                
Recent Comments