सहरसा(SAHASRA):सावन माह को लेकर इन दिनों सहरसा नगर निगम प्रशासन पूरी तरह सजग नजर आ रहा है, इसको लेकर नगर निगम द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है साथ ही के विभिन्न जगहों पर सड़क किनारे अतिक्रमण कर खुले में मीट मछली बेचने वाले दुकानदारों को सख्त निर्देश भी दिया जा रहा है ताकि सावन माह में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो.
सावन को लेकर सहरसा नगर निगम सजग
इस दौरान नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर के रिफ्यूजी चौक रोड में सड़क किनारे अतिक्रमण कर खुले में मीट मछली बेचने वाले कई दुकानों को जेसीबी से हटाया गया. इसके अलावे जिला निबंधन कार्यालय रोड सहित अन्य जगहों पर खुले में मीट मछली बेचने वालों को सख्त निर्देश भी दिया गया है.
पढ़े सिटी मैनेजर ने क्या कहा
नगर निगम के सिटी मैनेजर ने कहा कि खास कर सावन माह को लेकर शहर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, वहीं खुलेआम मीट मछली बेचना प्रतिबंधित है इसको लेकर ऐसे दुकानदारों को खुले में मीट मछली नही बेचने के लिए कहा गया है इसके अलावे सड़क किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण दुकान चलाने वाले कुछ दुकान को हटाया गया.
Recent Comments