टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : काफी लंबे समय से फिल्मों से दूर रहे रोमांस किंग इमरान हाशमी अब फिल्मी दुनिया में एक बार फिर वापसी करने जा रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इमरान हाशमी ने अपनी आगामी फिल्म 'गनमास्टर G9’ की घोषणा कर दी है. साथ ही मकर्स ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीज़र भी लॉन्च किया है. साथ ही फिल्म का टीज़र शेयर करते हुए लिखा "दूध से बारूद, सब्ज़ी से गुंडे, गोलियों से धड़कन, गनमास्टर G9 धमाल मचाने के लिए तैयार है और टीम पूरी तरह तैयार, तैयार और जानलेवा है". बताते चले की फिल्म गनमास्टर G9 अगले साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
फिल्म में इमरान हाशमी का अभिनय, निर्देशक आदित्य दत्त, और म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया के साथ देखने को मिलेगा. साथ ही इस फिल्म में जेनेलिया डिसूजा और अपारशक्ति खुराना भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.
शेयर किए गए टीज़र में तीन अलग-अलग क्लिप्स नजर आ रही है, जो फिल्म के तीन लीड एक्टर्स के इंट्रोडक्शन को दिखा हैं .पहली क्लिप में जी9 लिखा हुआ बाल्टी दिखाई देता है और इमरान हाशमी का दमदार वॉइस ओवर सुनाई देता है. वहीं इस विडिओ में ऐक्टर के हाथों में टैटू और बंदूक भी नजर आ रही है.
बताते चले की इमरान हाशमी ने आखरी बार साल 2023 में टाइगर 3 में अभिनय किया था. उससे पहले साल 2021 में उनकी फिल्म आई थी. हालांकि काफी लंबे समय के बाद मुख्य किरदार में उनकी फिल्म आ रही है.
Recent Comments