टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : दूर्गापूजा को लेकर बिहार-झारखंड के सभी बैंकों के ब्रांच कल से तीन दिनों के लिए बंद रहेंगे. शुक्रवार को कई शहरों में बैंक खुले रहेंगे जबकि कई शहरों में उस दिन भी बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में जिन शहरों के बैंक शुक्रवार को खुले रहेंगे उस दिन जरूरी काम निपटाया जा सकता है. कल यानि कि 30 सितंबर को देशभर में महाअष्टमी या दुर्गा अष्टमी मनाई जाएगी. भुवनेश्वर, गुवाहाटी, अगरतला, जयपुर, कोलकाता, रांची और पटना सहित अन्य शहरों में सभी निजी और सरकारी बैंक बंद रहेंगे. 1 अक्टूबर को देश भर में महा नवमी मनाई जाएगी. कुछ शहरों में दशहरा भी मनाया जाएगा. इस दिन लगभग सभी शहरों में बैंक बंद रहेंगे. 2 अक्टूबर के दिन गांधी जयंती के कारण देशभर में बैंक बंद है.

जानिए अक्टूबर में कब-कब बैंक रहेंगे बंद

1 अक्टूबर को दशहरा के कारण कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे. दुर्गा पूजा के कारण ओडिशा, तमिलनाडु, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, उत्तर प्रदेश, केरल, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.

2 अक्टूबर - गांधी जयंती के कारण इस दिन देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

3 और 4 अक्टूबर - दुर्गा पूजा के कारण सिक्किम में सभी बैंक बंद रहेंगे.

6 अक्टूबर - इस दिन त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में लक्ष्मी पूजा मनाई जाएगी, जिसके कारण बैंक बंद रहेंगे.

7 अक्टूबर - महर्षि वाल्मीकि जयंती के कारण कर्नाटक, चंडीगढ़, ओडिशा और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.

10 अक्टूबर - इस दिन करवा चौथ मनाया जाएगा, जिसके कारण हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.

8 अक्टूबर - कटि बिह के कारण असम में सभी निजी और सरकारी बैंक बंद रहेंगे.

20 अक्टूबर - इस दिन देश का सबसे बड़ा त्यौहार दिवाली मनाया जाएगा. इस वजह से लगभग सभी राज्यों के बैंक बंद रहेंगे.

21 अक्टूबर - इस दिन गोवर्धन पूजा मनाई जाएगी, जिसके कारण लगभग सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

27 अक्टूबर - इस दिन देश भर में छठ पूजा मनाई जाएगी. इस वजह से पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के बैंक बंद रहेंगे.

28 अक्टूबर - छठ पूजा के कारण इस दिन बिहार और झारखंड के बैंक भी बंद रहेंगे.