किशनगंज(KISHANGANJ): बिहार के किशनगंज में निगरानी विभाग के द्वारा बड़ी कारवाई की गई है. जहां एक घूसखोर अमीन को एक लाख रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.गिरफ्तार अमीन की पहचान निरंजन कुमार के रूप में हुई है जो कि सदर प्रखंड के दौला पंचायत में पदस्थापित था.

पढ़े क्या है पूरा मामला 

शिकायत कर्ता जमील अख्तर ने बताया कि उनकी जमीन बांध निर्माण हेतु अधिग्रहित की गई थी जिसका मुआवजा दिलवाने के नाम पर घुस मांगा जा रहा था कि जब तक चढ़ावा नहीं दोगे तब तक मुआवजा नहीं मिलेगा.

निगरानी विभाग ने इस तरह किया गिरफ्तार

जिसके बाद मामले की शिकायत उनके एवं अन्य लोगो द्वारा की गई.जहा आज निगरानी विभाग के द्वारा उसे बस स्टैंड के नजदीक से एक लाख रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. निगरानी विभाग की कारवाई की सूचना के बाद सरकारी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है.