TNP DESK: अगर आपको भी बैंक से जुड़ा काम रहता है तो आप जल्दी से से निपटा ले क्योंकि अगस्त महीने में बैंकों में काफी छुट्टियां होने वाली है.  अगस्त महीने में कई सारे त्यौहार होते हैं इसी वजह से भारतीय रिजर्व बैंक ने छुट्टियों की लिस्ट भी जारी कर दी है. अगस्त महीने में रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी इसके अलावा वीकेंड की भी छुट्टियां है. ऐसे में कुल मिलाकर अगस्त में 15 छुट्टियां होंगी.

डिजिटल बैंकिंग पर नहीं पड़ेगा असर

हालाँकि बैंकों में जो छुट्टियां हैं, उसका असर बैंकों के ब्रांच में होने वाली कागजाती काम और ट्रांजैक्शंस पर पड़ेगा. हालांकि इससे ऑनलाइन बैंकिंग कर कुछ खास असर नहीं पड़ेगा. इन छुट्टियों के दौरान डिजिटल कामकाज जारी रहेगा. यूपीआई (UPI), मोबाइल बैंकिंग (mobile banking), इंटरनेट बैंकिंग (internet banking) जैसे ऑनलाइन सेवाएं सुचारू रूप से जारी रहेगी. इस दौरान बैंक के ग्राहकों को एटीएम (ATM) की सुविधा में भी कोई दिक्कत नहीं होगी. 

  बैंक छुट्टियों की लिस्ट 

3 अगस्त — रविवार की छुट्टी 

8 अगस्त — ओडिशा और सिक्किम में तेंडोंग लो रुम फात की वजह से बैंक में छुट्टी 

9 अगस्त — दूसरे शनिवार पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे 

10 अगस्त — रविवार की छुट्टी 

13 अगस्त — देशभक्ति दिवस के कारण इम्फाल (मणिपुर) में बैंक बंद रहेंगे.

15 अगस्त - स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी समारोह के अलावा पारसी नव वर्ष के लिए पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

16 अगस्त - हैदराबाद (तेलंगाना), शिलांग (मेघालय), जम्मू और श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर), अहमदाबाद (गुजरात), आइजोल (मिजोरम), भोपाल और रांची (मध्य प्रदेश), चंडीगढ़ (यूटी), चेन्नई (तमिलनाडु), देहरादून (उत्तराखंड), गंगटोक (सिक्किमजयपुर (राजस्थान), कानपुर और लखनऊ (उत्तर प्रदेश), पटना (बिहार), रायपुर (छत्तीसगढ़), और विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) में बैंक जन्माष्टमी (श्रावण वध-8) और कृष्ण जयंती पर बंद रहेंगे.

17 अगस्त - रविवार की छुट्टी 

19 अगस्त — महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर की जयंती पर अगरतला (त्रिपुरा) में बैंक बंद 

23 अगस्त — चौथे शनिवार पर देश भर में बैंक बंद रहेंगे.

24 अगस्त — रविवार की छुट्टी 

25 अगस्त — श्रीमंत शंकरदेव की तिरुभाव तिथि की वजह से गुवाहाटी (असम) में बैंक बंद 

27 अगस्त - मुंबई और नागपुर (महाराष्ट्र), पणजी (गोवा), अहमदाबाद (गुजरात), बेलापुर, बेंगलुरु (कर्नाटक), भुवनेश्वर (ओडिशा), चेन्नई (तमिलनाडु), हैदराबाद (तेलंगाना), और विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) में बैंक गणेश चतुर्थी और संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष) और वरसिद्धि विनायक व्रत और गणेश पूजा और विनायक चतुर्थी के लिए बंद रहेंगे.

28 अगस्त - गणेश चतुर्थी और नुआखाई के दूसरे दिन भुवनेश्वर (ओडिशा) और पणजी (गोवा) में बैंक बंद 

31 अगस्त -  रविवार की छुट्टी