टीएनपी डेस्क: डॉ राजकुमार फिलहाल रिम्स के निदेशक बने रहेंगे. रिम्स निदेशक को हटाने वाली याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई. याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट की ओर से यह आदेश दिया गया कि डॉ राजकुमार रिम्स के निदेशक बने रहेंगे. यह जानकारी एडवोकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट धीरज कुमार की ओर से साझा की गई है. बताते चलें कि रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार को हटाये जाने के आदेश पर हाईकोर्ट ने सोमवार को रोक लगा दी. साथ ही कोर्ट ने सरकार और अन्य प्रतिवादियों को नोटिस जारी करते हुए जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. मामले की अगली सुनवाई छह मई को होगी. निदेशक को 17 अप्रैल को स्वास्थ्य मंत्री के आदेश पर रिम्स शाषी परिषद ने पद से हटा दिया था. इसके खिलाफ रिम्स निदेशक हाईकोर्ट गए थे.
Big News: डॉ राजकुमार बने रहेंगे रिम्स के निदेशक, हाईकोर्ट ने दिया आदेश, जानें पूरा मामला
डॉ राजकुमार फिलहाल रिम्स के निदेशक बने रहेंगे. रिम्स निदेशक को हटाने वाली याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई.

Recent Comments