टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : युवती के आत्मदाह की कोशिश के मामले में उसके  प्रेमी को पुलिस ने सोमवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया. इधर, इस मामले में एसपी पहले ही रामगढ़ की महिला थाना प्रभारी श्वेता कुजूर को सस्पेंड कर चुके हैं. इसके अलावा आत्मदाह की कोशिश के मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.

आपको बताते चलें कि थाना क्षेत्र के नईसराय महतो टोला निवासी पायल कुमारी ने मांडू थाना क्षेत्र के  हाउस नंबर-8/32, गली नंबर-22 निवासी सुमित कुमार, पिता पप्पू सिंह पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने एवं अपने साथ नहीं रखने के संबंध में महिला थाना रामगढ़ में आवेदन दिया था.

आवेदन के आधार पर कार्रवाई नहीं होने पर तंग आकर पायल कुमारी ने 25 अप्रैल को अपने शरीर में आग लगा ली थी. आग से पायल कुमारी का शरीर लगभग 60 प्रतिशत जल गया है, जो एक अत्यंत गंभीर मामला है. वर्तमान में वह राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाजरत है. एसपी ने महिला थाना प्रभारी श्वेता कुजूर को सस्पेंड कर दिया है.