पूर्णिया (PURNIA) : बिहार के पूर्णिया जिले से एक बेहद सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सोमवार को बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र के बड़हरा बाजार दुर्गा मंदिर के पास सरेआम हुए तेजाब हमले में 5 लोग झुलस गए. इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि दो अन्य आंशिक रूप से घायल हैं. घटना की जड़ में जातिगत टिप्पणी को लेकर हुआ विवाद है. पीड़ित पक्ष के अनुसार, कुछ दिन पहले एक युवक ने विरोध किया था, जिसके बाद उसे धमकियाँ मिलीं. सोमवार को उसी रंजिश के चलते उस पर हमला किया गया.
झगड़े के बाद तेजाब हमला, 8 लोगों ने मिलकर दिया घटना को अंजाम
जले हुए पीड़ितों में बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र के निवासी मृत्युंजय कुमार, हिमांशु कुमार और नीलेश कुमार शामिल हैं, जिनमें नीलेश दो भाइयों में से एक है. साथ ही, तेजाब की चपेट में आने से एक महिला और एक बुजुर्ग भी आंशिक रूप से झुलस गए. घायलों में से तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य दो का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.
जातिवादी टिप्पणी का विरोध बना हमले का कारण
पीड़ित मृत्युंजय कुमार ने बताया कि हमलावरों में मुख्य आरोपी राजीव सोनार नाम का व्यक्ति है, जो बड़हरा बाजार में आभूषण की दुकान चलाता है. दो दिन पहले उसने नीलेश को जातिसूचक शब्द कहे थे. जब नीलेश ने विरोध किया, तो राजीव ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी.
सोमवार को नीलेश अपने दोस्तों के साथ मोबाइल रिपेयर कराने बाजार गया था. इसी दौरान दुर्गा मंदिर के पास राजीव सोनार और उसके सात साथियों ने उस पर हमला कर दिया. पीड़ितों के अनुसार, राजीव के हाथ में आभूषण की दुकान में इस्तेमाल होने वाला तेजाब था, जिसे उसने तीनों युवकों पर फेंक दिया. हमले की चपेट में वहां से गुजर रही एक महिला और एक बुजुर्ग भी आ गए.
तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही बड़हरा कोठी थाना पुलिस मौके पर पहुँची और कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस बाकी फरार आरोपियों की तलाश कर रही है और पूरे मामले की गंभीरता से जाँच की जा रही है. इस घटना से इलाके में दहशत और गुस्सा दोनों फैल गया है. स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
Recent Comments