धनबाद(DHANBAD):  बिहार में अपराध क्या बढ़ा  ,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमले तेज हो गए है.  नीतीश कुमार को सलाह देने वालों कि सूची  लंबी होती जा रही है.  रविवार को उपेंद्र कुशवाहा ने सलाह दी थी तो सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी एक सलाह दे डाली.  बिहार में अपराध के मुद्दे पर राबड़ी देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कुर्सी नहीं संभल रही है.  इसलिए उन्हें अपने बेटे को मुख्यमंत्री बना देना चाहिए.  उन्होंने कहा कि बिहार में कानून- व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है.  नीतीश कुमार से कुर्सी संभल नहीं रही है.  नीतीश कुमार गृह मंत्री भी हैं, और मुख्यमंत्री भी है.  लेकिन उनसे कुछ हो नहीं रहा है.  जब उनसे पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए ,तो उन्होंने कहा- कि इस्तीफा दें या न दे , अपने बेटे को मुख्यमंत्री बना दे.  उनसे नहीं संभल रहा है तो बेटा संभालेगा, 

राबड़ी देवी के कथन का तेज प्रताप यादव ने भी किया समर्थन 

इधर- राबड़ी देवी के कथन का उनके बेटे तेज प्रताप यादव ने भी समर्थन किया है.  पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा है कि हम शुरू से कह रहे हैं कि नौजवानों को मौका देना चाहिए.  पार्टी और परिवार से निष्कासित तेज प्रताप यादव सोमवार को मानसून सत्र में हिस्सा लेने विधानसभा पहुंचे थे.  हालांकि जब वह  सदन में आए, तब तक पहले दिन की कार्यवाही स्थगित हो गई थी.  इस कारण  थोड़ी देर रुक कर चले गए.  तेज प्रताप समस्तीपुर जिले के हसनपुर से विधायक है.  उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध चरम पर है.  सरकार कुछ नहीं कर पा रही  है. उन्होंने  अपनी गाड़ी से झंडा हटाने के सवाल पर कहा कि हमारा झंडा टीम तेज प्रताप है.  उन्होंने इसी नाम से एक फेसबुक पेज भी बनाया है.  इतना तो तय है कि विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव चुनाव जरूर लड़ेंगे. 

पार्टी की कमान छोड़ने का किया था आग्रह 

उल्लेखनीय है कि रविवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा के मुखिया  उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि   सच्चाई स्वीकार करते हुए नीतीश कुमार जी को जनता दल यूनाइटेड की कमान छोड़ देनी चाहिए.  उन्होंने यह भी जोड़ा है कि जदयू के नेता मुख्यमंत्री से यह बात नहीं कर पाएंगे.  इसलिए मैं कह दिया.  इसमें अगर विलंब हुआ तो पार्टी को बड़ा नुकसान हो सकता है.  नीतीश कुमार जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और संजय झा कार्यकारी अध्यक्ष है.  सोशल मीडिया एक्स  पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था  कि सोशल मीडिया से जानकारी मिली है कि  बड़े भाई आदरणीय नीतीश कुमार जी के सुपुत्र निशांत का जन्मदिन है.  खुशी के इस अवसर पर जनता दल यूनाइटेड की नई उम्मीद निशांत को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, ईश्वर उसे हमेशा स्वस्थ एवं प्रसन्नचित रखे.

नीतीश कुमार से क्या किया था आग्रह 

इस अवसर पर आदरणीय नीतीश कुमार जी से अति  विनम्र आग्रह है कि समय और परिस्थिति की नजाकत को समझते हुए, इस सच को स्वीकार करने की कृपा करें कि अब सरकार और पार्टी दोनों का संचालन स्वयं उनके लिए उचित नहीं है.  कुशवाहा ने आगे कहा है कि सरकार चलाने का उनका लंबा अनुभव है.  जिसका लाभ राज्य को आगे भी मिलता रहे.  यह  फिलहाल राज्य के हित में जरूरी है.  परंतु पार्टी की जवाबदेही के हस्तांतरण के विषय पर समय रहते ठोस फैसला लेना  उनके दल के हित में है और इसमें विलंब दल के लिए  नुकसान का कारण बन सकता है. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो