पाकुड़ (PAKUR) : जिला प्रशासन पाकुड़ की अभिनव पहल प्रोजेक्ट जागृति ने इस वर्ष दुर्गापूजा उत्सव को नई दिशा प्रदान की है. पारंपरिक पूजा पंडालों को धार्मिक आस्था तक सीमित न रखकर सामाजिक सरोकारों से जोड़ना इस पहल का मुख्य उद्देश्य है. इस कड़ी में हिरणपुर प्रखंड के तारापुर गांव स्थित श्री श्री 108 सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति द्वारा दुर्गापूजा पंडाल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. सैकड़ों श्रद्धालुओं और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए स्वेच्छा से रक्तदान किया, जिससे यह दुर्गोत्सव जीवनदान उत्सव के रूप में परिवर्तित हो गया. उन्होंने कहा कि पहले पूजा पंडालों को हम केवल पूजा और मनोरंजन का स्थल मानते थे, लेकिन अब यहाँ से समाज सेवा का संदेश भी मिल रहा है.

उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि प्रोजेक्ट जागृति का मूल उद्देश्य है कि हमारे त्योहार समाजहित से जुड़े. इस दिशा में पूजा समितियों ने रक्तदान, स्वच्छता, नशा मुक्ति, कालाजार, फाइलेरिया एवं टीबी उन्मूलन, ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’, पोषण माह और स्वस्थ नारी जैसे कर्मयोगी अभियानों को आगे बढ़ाकर सराहनीय कार्य किया है. जब सामूहिक उत्सव जनहित की इन पहलों के साथ जुड़ेंगे, तभी वास्तविक सामाजिक परिवर्तन संभव होगा. मैं इस कार्य हेतु सभी पूजा पंडाल समितियों के सदस्यों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ.

इसके अतिरिक्त, विभिन्न पूजा समितियों द्वारा स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण संदेश, पोषण एवं स्वास्थ्य से संबंधित जागरूकता, शिक्षा के महत्व तथा नशा मुक्ति को लेकर भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. यह पहल जिले में नई सोच और सकारात्मक बदलाव की नींव रख रही है और आनेवाले समय में यह अन्य जिलों के लिए भी आदर्श मॉडल बन सकती है.

रिपोर्ट: नंद किशोर मंडल