Bokaro : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. रविवार देर रात उन्हें मोबाइल नंबर 7005758247 से जान से मारने की धमकी दी गई. फोन पर युवक ने कड़े तेवर में कहा
“तुम बस इंतजार करो… तुम्हें बहुत जल्द उड़ा देंगे!”
सूत्रों के अनुसार, इस घटना के समय मंत्री बोकारो में मौजूद थे. धमकी की जानकारी मिलते ही पूरे प्रशासनिक तंत्र में हड़कंप मच गया और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले भी डॉ. अंसारी का एक युवक के साथ सोशल मीडिया पर हुई तीखी बहस का वीडियो वायरल हुआ था. मंत्री अक्सर स्वास्थ्य विभाग के कार्यों से ज्यादा अपने बयानों और विवादित टिप्पणियों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं.
Recent Comments