रांची(RANCHI): झारखंड सरकार ने निवर्तमान मुख्य सचिव अलका तिवारी को राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्त करने का फैसला लिया है. अलका तिवारी आज यानी 30 सितंबर (मंगलवार) को सेवानिवृत्त हो गईं. इस अवसर पर शाम 5 बजे प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में उन्हें भावभीनी विदाई दी गई.
विदाई समारोह के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की कि अलका तिवारी राज्य की अगली निर्वाचन आयुक्त होंगी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द ही आधिकारिक आदेश जारी किया जाएगा. बता दें कि पूर्व मुख्य सचिव डीके तिवारी के कार्यकाल समाप्त होने के बाद से राज्य निर्वाचन आयुक्त का पद खाली पड़ा हुआ था.

Recent Comments