रांची(RANCHI):  ग्रामीण विकास विभाग के विशेष प्रमंडल के मुख्य अभियंता वीरेंद्र कुमार राम को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है. ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा छापामारी के उपरांत गिरफ्तार किए जाने के बाद उन्हें निलंबित किया गया है.

जल संसाधन विभाग ने किया निलंबित 

प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा इस संबंध में पीएमएलए की धारा 19 के तहत 23 फरवरी को गिरफ्तारी के बाद विभाग को सूचना दी गई थी. इस सूचना के आधार पर जल संसाधन विभाग ने उन्हें निलंबित कर दिया है. फिलहाल वीरेंद्र कुमार राम प्रवर्तन निदेशालय के रिमांड पर हैं. उनसे अकूत संपत्ति अर्जित करने के मामले में पूछताछ हो रही है.

जीवन निर्वाह के लिए दिया जाएगा भत्ता 

जल संसाधन विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि निलंबन की अवधि में मुख्य अभियंता वीरेंद्र कुमार राम को जीवन निर्वाह के लिए भत्ता दिया जाएगा. अगर वह रिहा होते हैं तो उन्हें जल संसाधन विभाग में योगदान देना होगा. जानकारी के अनुसार वीरेंद्र कुमार राम पूछताछ के दौरान कई राज खोल रहे हैं.