TNP DESK- रांची में  पिछले 20 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण लोगों को धूप देखने को नहीं मिल रही है. लोग अब बारिश से इतने परेशान हो चुके हैं कि वे धूप देखने को तरस रहे हैं. राजधानी समेत राज्य के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है, जिससे लोगों को कई तरह की समस्याएं हो रही है. 

लगातार हो रही बारिश से कई तरह की समस्याएं उत्पन्न

लगातार हो रही बारिश के कारण कई उत्पन्न समस्याएं उत्पन्न हो गई है. रांची के कई क्षेत्रों में जलजमाव हो रहा है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़कें पानी से भरे तालाबों में तब्दील हो गई हैं. नाली का पानी सड़कों पर बह रहा है जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है. 

कुछ जिलों में तो नदियां उफान पर है जिससे बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. नदी किनारे बसे लोग डर के साए में जी रहे हैं. 

भारी बारिश के कारण कृषि कार्य भी प्रभावित हो रहा है. खेतों में पानी जमा होने से किसान अलग परेशान हो रहे हैं. खेतों में लगी सब्जियां नष्ट हो रही हैं. जिसके कारण अभी बाजार में सब्जियों की कीमत आसमान छू रही है. 

मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के लोगों को अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने अभी झारखंड में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की आशंका जताई है, जिससे लोगों को और परेशानी हो सकती है. कुछ इलाकों में वज्रपात और तेज हवा चलने की चेतावनी दी गई है.