जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर नदी घाटों पर स्नान करने का काफी महत्व है. इस मौके पर आज जमशेदपुर के दोमुहानी नदी घाट एवं स्वर्णरेखा नदी घाटों पर आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा हैं. लोगों ने आज काफी संख्या में नदी घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई. आज के दिन ऐसी मान्यता है कि स्नान कर पूजा पाठ कर दान देने से पुण्य मिलता है. वहीं लोगों ने घाट पर आस्था की डुबकी लगाने के बाद दान पुण्य किया. लोगों का ऐसा मानना है कि आज के दिन नदी घाट पर स्नान कर दान करने से काफी अच्छा फल मिलता है. 

काफी संख्या मे श्रद्धालुओं ने आस्था की लगाई डुबकी 
बता दें कि अनंत काल से ही कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने की प्रथा चलती आ रही है. मगर जहां गंगा नदी नहीं है, वहां के लोग नदी घाट पर स्नान कर इस दिन की पुण्य के भागी बनते है. इसी को लेकर आज शहर के तमाम नदी घाटों पर भारी संख्या मे लोगों ने स्नान कर दान दिया. शहर के इन दोनों नदी घाटों पर काफी संख्या मे श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई, साथ ही भगवान से घर मे सुख शांति और समृद्धि की कामना की है.

रिपोर्ट:रंजीत ओझा