धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के कोने-कोने में पुलिस पहुंचेगी, जहां अभी तक पुलिस की पेट्रोलिंग व्यवस्था नहीं पहुंची है, वहां भी अब रेगुलर पुलिस दिखेगी. धनबाद के लोग सड़क पर पुलिस के एक्शन मोड को देख पाएंगे. यह प्रयास धनबाद पुलिस कर रही है. लोगों का भरोसा जीतने की लगातार कोशिश कर रही है. साथ ही अपराधियों को उनकी "औकात" बताने की लगातार कोशिश हो रही है. धनबाद में एसएसपी का पदभार ग्रहण करने के बाद प्रभात कुमार ने कहा था कि सड़क पर पुलिस दिखेगी और अपराधियों के मनोबल को तोड़ दिया जाएगा. 

अपराधी जिस भाषा से समझेंगे, पुलिस उसी  भाषा में जवाब देने के लिए सक्षम है. रविवार को सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव के नेतृत्व में "सिटी हॉक्स" पर सवार पुलिसकर्मियों ने शहर में रैली निकली. पुलिस लाइन से शुरू हुई यह रैली शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया. लोगों को निर्भीक होकर रहने का मैसेज दिया. सिटी एसपी ने कहा कि पुलिस हमेशा तत्पर है. लोग सिर्फ नियम- कानून का का पालन करे. सिटी एसपी ने बताया कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जा रही है.  

अब तक शहर के जिस इलाके में गश्ती दल नहीं पहुंचती थी, वहां पुलिस की "सिटी हॉक्स" टीम पहुचेंगी. इस संबंध में सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए है. विजिबल पुलिसिंग का उद्देश्य है लोगों तक यह संदेश पहुंचाना कि उनकी सुरक्षा के लिए धनबाद पुलिस एक्टिव है. लोगों को सुरक्षा देने के अलावे शहर के गली-मोहल्ले में होने वाले गैर कानूनी कार्यों पर रोक लगाने की जिम्मेवारी पुलिस की है. धनबाद पुलिस अब इसमें सक्रिय हो गई है. 

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो