रांची (RANCHI) : राजधानी के नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित एवेन्यू रिसॉर्ट में मंगलवार की रात जिला परिषद के पति के द्वारा कई राउण्ड फायरिंग की गई. नगड़ी थाना पुलिस के अनुसार, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. अन्य लोगों की तलाश जारी है. घटना को लेकर बताया जा रहा कि एवेन्यू रिसॉर्ट में फायरिंग और मारपीट के मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों में नगड़ी क्षेत्र का एक प्रमुख व्यक्ति बजरंग महतो भी शामिल है, जो और उसका परिवार राजनीतिक रूप से सक्रिय है.

जानकारी के अनुसार, नगड़ी स्थित एवेन्यू रिसॉर्ट में देर रात तक कुछ लोग पार्टी कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने पिस्तौल निकालकर हवा में फायरिंग कर दी. अचानक हुई इस फायरिंग से रिसॉर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी. फायरिंग की सूचना मिलते ही नगड़ी पुलिस ने बिना देर किए रिसॉर्ट में छापेमारी की. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से फायरिंग और पार्टी में शामिल चार लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने इन चारों लोगों को हिरासत में ले लिया है.