देवघर (DEOGHAR) : झारखंड सरकार की मंईयां सम्मान योजना का लाभ मिलने में देरी होने का साइड इफेक्ट यह है कि अब इसके नाम से साइबर अपराधी लोगों को डिजिटल तरीके से ठग रहे है. साइबर अपराधी अपने आप को सरकारी पदाधिकारी बन अब महिलाओं को रेंडमली फ़ोन कर अपनी मीठी-मीठी बातों में फंसा कर उनसे जरूरी जानकारी ले लेते थे फिर उनके खाते में बची हुई राशि को हड़प लेते थे. इसके अलावा किसान समृद्धि योजना का लाभ पुरुषों को दिलाने का लालच देते हुए उनसे भी ठगी कर लेते थे.
इस थाना क्षेत्रों से हुई गिरफ्तारी और ये हुआ बरामद
देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को मिली गुप्त जानकारी के बाद साइबर थाना की पुलिस ने कुंडा और जसीडीह थाना क्षेत्र में छापेमारी की. इस दौरान एक वांछित सहित 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. ये अपराधी मधुपुर,कुंडा, मोहनपुर, पथरौल, करौं और सारठ थाना क्षेत्र के रहने वाले है. पुलिस ने इनके पास से 17 मोबाइल और 23 सीम बरामद की है. पुलिस द्वारा जब्त मोबाइल नम्बर की जांच की गई तो इनमें से 11 मोबाइल के विरुद्ध प्रतिबिंब ऐप पर ऑनलाइन शिकायत मिली है. गिरफ्तार श्याम सुंदर दास के खिलाफ साइबर थाना में पहले से मामला दर्ज है. पुलिस ने सभी से कड़ी पूछताछ कर इनके अन्य सदस्यों की जानकारी प्राप्त कर इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दी है.
देवघर पुलिस द्वारा आम जनता से ये है अपील
- किसी अज्ञात मोबाईल नंबर से कॉल आने पर अपनी कोई निजी जानकारी साझा न करें.
- Internet search Engine, Google Ads एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिये गये Customer Care/Helpline Number पर भरोसा ना करें. Customer Care Number के लिये हमेशा Official Website पर ही संपर्क करें.
- किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गये Unknown Link या URL पर ना क्लिक करें ना ही किसी अन्य नंबर पर Forward करें. बैंक के UPI Application से संबंधित रजिस्ट्रेशन के लिये बैंक के Official नंबर से ही मैसेज भेजा जाता है.
- अनजान नंबर से लिंक आने पर ना ही क्लिक करें और ना ही अनजान App Download करें.
- साइबर अपराध के शिकार होने पर हेल्पलाईन नंबर 1930 तथा ऑनलाईन www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें.
- यदि आपके थाना क्षेत्र में किसी भी जगह पर साईबर अपराध हो रहा है उसे फैलने से रोकने के लिये आप मोबाइल नंबर 9798302117 पर गुप्त रूप से संज्ञान में ला सकते हैं.
रिपोर्ट-ऋतुराज
Recent Comments