जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर घाटशिला विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव जल्द ही होने जा रहा है. निर्वाचन आयोग इसकी तैयारी में जुटा है. जिला निर्वाचन अधिकारी सह पूर्वी सिंहभूम के डीसी कर्ण सत्यार्थी ने सोमवार को घाटशिला विधानसभा क्षेत्र की अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी है. मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के अनुसार घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या बढ कर 2 लाख 55 हजार 823 हो गई है. अब ये मतदाता अपना नया विधायक चुनेंगे. इनमें 1,24,899 मतदाता पुरुष हैं, जबकि 1,30,921 महिला मतदाता हैं, जबकि, तीन थर्ड जेंडर मतदाता हैं. 

डीसी कर्ण सत्यार्थी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि जिला प्रशासन ने हाल ही में मतदाता सूची का पुनरीक्षण कराया है. पहले घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 51 हजार 367 मतदाता थे. 
इनमें 1 लाख 23 हजार 314 पुरुष मतदाता और 1 लाख 28 हजार 50 महिला मतदाता थीं. जबकि, तीन थर्ड जेंडर मतदाता थे. पुनरीक्षण के दौरान कुल 5,253 मतदाताओं ने अपना नाम मतदाता सूची में ऐड कराने के लिए आवेदन किया था. इनमें से 5,171 आवेदन स्वीकृत किए गए थे और इतने नाम मतदाता सूची में बढ़ा दिए गए हैं. जबकि, 715 आवेदकों के आवेदन के बाद इतने नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं. 

घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में 300 बूथ हैं. इन बूथों पर वोटिंग होगी. डीसी ने बताया कि वलनरेबल बूथ को चिन्हित किया जा रहा है और छह चरणों की जांच के बाद वलनरेबल बूथों की सूची तैयार की जाएगी.

रिपोर्ट : रंजीत ओझा