टीएनपी डेस्क: कुख्यात अमन साव का एनकाउंटर करनेवाले इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह उर्फ पीके सिंह ने अपना योगदान नई जगह दे दिया है. आपको बताते चलें कि झारखंड पुलिस मुख्यालय ने विगत दिनों एटीएस के एक पुलिस निरीक्षक, दो पुलिस अवर निरीक्षक सहित चार पुलिस पदाधिकारियों का तबादला रामगढ़ जिला बल में किया था. पुलिस मुख्यालय ने इन सभी पुलिस पदाधिकारियों का तबादला करते हुए तत्काल सभी को रामगढ़ जिला पुलिस बल में योगदान देने को कहा था. इस तबादले में रामगढ़ जिला पुलिस बल में स्थानांतरित किए गए पुलिस पदाधिकारियों में सबसे चर्चित नाम झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के एनकाउंटर में शामिल रहे पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह का है. वर्तमान में प्रमोद सिंह ने रामगढ़ जिला बल में अपना योगदान दे दिया है. फिलहाल वे अभी रामगढ़ पुलिस लाइन में अपनी सेवा दे रहे हैं.
Recent Comments