पटना(PATNA):राजधानी पटना से एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई है.जहा जक्कनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करविगहिया स्थित एक होटल में लखीसराय से आई एक महिला अपने पति और 6 वर्षीय बेटे के साथ ठहरी थी. रोजी-रोटी की तलाश में पटना पहुंची इस महिला के परिवार में बुधवार रात उस समय खौफनाक मोड़ आ गया जब शराब के नशे में धुत पिता ने अपने ही बेटे की जान ले ली.
काम की तलाश में बेटे के साथ पटना पहुंची थी मां
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला अपने बेटे के साथ होटल में पहले से ठहरी हुई थी. देर रात नशे की हालत में उसका पति होटल पहुंचा.किसी बात को लेकर दंपति के बीच कमरे में ही बहस शुरू हो गई.इसी दौरान शराबी पिता ने अपना आपा खो दिया और 6 साल के मासूम बेटे को बेरहमी से पीटने लगा. मारपीट इतनी भयावह थी कि बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
मामले की जांच कर रही है पुलिस
घटना की सूचना होटल संचालक ने तुरंत जक्कनपुर थाने को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.फिलहाल आरोपी पिता फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.स्थानीय लोगों और होटल कर्मचारियों के अनुसार, बच्चा रात का भोजन करने के बाद सो गया था. शराबी पिता की देर से आने और बहस के दौरान गुस्से में उसने मासूम पर अपना क्रोध उतार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
घटना से इलाके में मचा हडकंप
इस हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. जक्कनपुर पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Recent Comments