जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र के हुरलूँग में करीब पांच एकड़ आदिवासी किसानों की जमीन बंजर हो गई है, कारण है टाटा पावर का फ्लाइ एस.जिसने तकरीबन पांच एकड़ खेती की जमीन को बंजर बना दिया है.
टाटा पावर के फ्लाइ एस से बंजर हुई पांच एकड़ जमीन
जानकारी के मुताबिक आदिवासी किसानों की खेती की जमीन के कुछ दुरी पर भारी मात्रा मे फ्लाइ एस डंप किया गया था, मगर भारी बारिश के कारण बहकर किसानों के खेती वाली पांच एकड़ जमीन पर जा कर पूरी तरह से बैठ गया है.
अब रोने को मजबूर हुए सैकड़ों आदिवासी किसान
सैकड़ों किसान अब धान की खेती नहीं कर पा रहे है. इतना ही नहीं. किसानों की खेत बर्बाद होने से उनको लाखों का नुकसान हुआ है. किसानों की मानें तो वे लोग वर्ष मे दो बार इन खेतोँ मे धान की खेती करते है, उस धान को बेंचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते है, मगर इस बार किसान काफी परेशान है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments