जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर एकलव्य मॉडल आवसीय विद्यालय में चयनित सैकड़ों छात्र छात्राओं का भविष्य अधर मे लटक गया है, जिसको लेकर एक बार फिर ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा. एक बार फिर सभी ग्रामीण छात्रों ने डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन किया है. दरअसल छात्रों का कहना है की छात्र-छात्राओं को एकलव्य विद्यालय में एडमिशन होने के बावजूद, अब तक एक बार भी स्कूल में नहीं बुलाया गया है. ऐसे में बच्चों के एडमिशन को 1 साल से ऊपर हो गए, लेकिन उसके बाद भी स्कूल इन्हें नहीं बुला रहा है.

ऐसे में सैकड़ों छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधेरे में हैं पर किसी को इनकी चिंता नहीं है. वहीं आज सभी शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहें पर इन छात्रों की मांगे जल्द पूरी नहीं हुई तो यह अपने आंदोलन को उग्र करेंगे. बताते चले कि आज से कुछ दिन पहले भी छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया था. उस वक़्त इन्हें आश्वासन दिया गया था कि 15 सितंबर तक इनकी पढ़ाई शुरू हो जाएगी लेकिन अब ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है.

रिपोर्ट : रंजीत ओझा