रांची (RANCHI) : झारखंड विधानसभा के पहले चरण के 43 सीटों पर कल सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएंगे, जो शाम पांच तक होगा. वहीं कुछ संवेदनशील बूथों पर शाम चार बजे तक वोटिंग होगी. सुबह सात बजे से पहले ही मतदान केंद्रों में वोटर्स के पहुंचने का सिलसिला जारी हो जाएगा. पहले चरण के 43 सीटों पर 683 उम्मीदवारों की किस्मत को जनता ईवीएम में कैद करेगी. 43 विधानसभा सीटों में से छह SC तथा 20 ST सीटें शामिल हैं. इनमें से कुल 334 निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं, जबकि कुल प्रत्याशियों में 87 प्रत्याशी राष्ट्रीय पार्टियों के हैं. वहीं, 32 उम्मीदवार झारखंड के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के हैं.
43 सीटों के लिए बनाए गए 15,344 मतदान केंद्र
झारखंड में पहले चरण की 43 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए कुल 15,344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें शहरी मतदान केंद्रों की संख्या 2628 है जबकि ग्रामीण मतदान केंद्रों की संख्या 12,716 है. यहां बताते चलें कि विधानसभा सीटों के कई बूथों पर कंट्रोल रूम से वेब कास्टिंग से नजर रखी जाएगी. निर्वाचन पदाधिकारी अपने कंट्रोल रूम से नजर बनाए रखेंगे.
सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
सभी बूथों पर प्राथमिक सुविधाएं बहाल की जाएगी. सभी बूथ पर पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की जाएगी. निर्वाचन आयोग वेब कास्टिंग की मदद से वोटिंग स्पीड की भी मॉनिटरिंग करेगा और मतदानकर्मियों को निर्देश भी दिया गया है. वोटिंग को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए संबंधित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की दो सौ से अधिक कंपनियों को तैनात किया गया है.
पहले चरण में कुल 683 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 1,36,85,509 मतदाता करेंगे, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 68,65,208 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 68,20,000 है. इसके अलावा दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1,91,553 है. पहले चरण में थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 301 है.
पहले चरण के चुनाव में 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच के कुल मतदाताओं की संख्या 41,88,636 है. इसमें 20 लाख से अधिक पुरुष मतदाता और 21 लाख से अधिक युवा महिला मतदाता हैं. वहीं, 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 63,725 है. 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 995 है.
इन बड़े प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला
पहले चरण के चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, मंत्री रामेश्वर उरांव, रामदास सोरेन, बन्ना गुप्ता, मिथिलेश ठाकुर, दीपक बिरूवा, बैद्यनाथ राम के अलावा सीपी सिंह, सरयू राय की किस्मत का फैसला होगा. भानु प्रताप शाही, नीरा यादव, नीलकंठ सिंह मुंडा, रामचन्द्र चंद्रवंशी, कमलेश कुमार सिंह, केएन त्रिपाठी, गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर समेत अन्य नेताओं का फैसला होगा. इस चरण के चुनाव में ओडिशा के राज्यपाल और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास, मंत्री सत्यानंद भोक्ता की बहू रश्मि प्रकाश, चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन की किस्मत का भी फैसला होगा.
Recent Comments