रांची(RANCHI):झारखंड में विधानसभा का चुनाव जल्द होने वाला है. अक्टूबर में तारीख का ऐलान होगा. भारतीय जनता पार्टी झारखंड के लिए मोदी की गारंटी वाली पांच योजना ला रही है. असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा ने इसकी घोषणा की है. विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र में इनकी चर्चा होगी.
भाजपा की ओर से नई गोगो दीदी योजना लाई जा रही
असम के मुख्यमंत्री सोमवार को मांदर के मुड़मा जतरा शक्ति स्थल पहुंचे. यहां पर उन्होंने शक्ति स्थल पर पूजा की. यहां की समिति से उन्होंने बात की. पहले तो उनका स्वागत किया गया. फिर बंद कमरे में समिति के लोग उनसे बात किए. आदिवासी समाज के किस धार्मिक संगठन में इस शक्ति स्थल के बारे में जानकारी दी. इनके संरक्षण की मांग की.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बताया है कि झारखंड के लोगों के लिए मोदी की गारंटी वाली पांच योजना लाई जा रही है. इन योजनाओं का क्रियान्वयन झारखंड में भाजपा की सरकार बनने पर होगी.
असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार की मंईंयां सम्मान योजना के तहत झारखंड की महिलाओं को बैंक में कैश ट्रांसफर वाली योजना होगी उसका नाम गोगो दीदी योजना होगा. झारखंड की हेमंत सरकार मंईंया सम्मान योजना के तहत 1000 रुपया महीने के हिसाब से कैश ट्रांसफर कर रही है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि भाजपा की नई योजना इससे अधिक राशि की होगी. इसके अलावा चार अन्य योजनाएं होंगी.
Recent Comments